Delhi Elections| दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे
Go Back |
Yugvarta
, Jan 18, 2025 11:31 AM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
चुनाव आयोग अब 18 जनवरी को कैंडिडेट्स की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी करेगा। वहीं प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष सबसे कम नामांकन कस्तूरबा नगर सीट से दाखिल हुए है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का मौका 17 जनवरी को समाप्त हो चुका है। नामांकन खत्म होने के बाद दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों में 1521 पर्चे भरे है। नामांकन भरने के अंतिम दिन यानी 17 जनवरी को 680 नामांकन पत्र भरे गए है।
चुनाव आयोग अब 18 जनवरी को कैंडिडेट्स की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी करेगा। वहीं प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष सबसे कम नामांकन कस्तूरबा नगर सीट से दाखिल हुए है। कस्तूरबा नगर में कुल छह उम्मीदवारों ने नौ नामांकन पत्र दाखिल किए है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सबसे अधिक नामांकन पत्र नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दाखिल हुए है। बता दें कि नई दिल्ली में कुल 29 उम्मीदवारों द्वारा 40 नामांकन पत्र भरे गए है। नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव मैदान में है। उनके सामने बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित चुनाव मैदान में है। नई दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है।
अकेले चुनाव मैदान में कांग्रेस-आप
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर होने वाले है। चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा। इसके बाद चुनाव परिणाम आठ फरवरी को आने वाले है।