मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत, पुणे कोर्ट ने दी जमानत
Go Back |
Yugvarta
, Jan 10, 2025 09:12 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
यूपी के रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. पुणे की एक अदालत ने आज यानी शुक्रवार को मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी है. ये मामला राहुल गांधी की ओर से विनायक दामोदर सावरकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर है. सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस दर्ज कराया था.
शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर का दावा है कि राहुल गांधी ने 5 मार्च 2023 को लंदन में एक भाषण दिया था. राहुल गांधी ने इस भाषण में हिंदुत्व के प्रतीक यानी विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राहुल गांधी की इसी टिप्पणी से आहत होकर सत्यकी सावरकर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया.
उन्होंने आगे दावा किया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सावरकर ने एक मुस्लिम शख्स की पिटाई करने के बारे में लिखा था और ऐसा करने में उनको आनंद आता था. इस राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सत्यकी सावरकर ने नाराजगी जताई. सत्यकी सावरकर ने राहुल गांधी की टिप्पणी को पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण, झूठी और अपमानजनक करार दिया.