IND vs AUS 5th Test : सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें आखिरी टेस्ट मैच
Go Back |
Yugvarta
, Jan 01, 2025 09:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों (IND vs AUS Test Series) की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज के चार मैच पहले ही खेले जा चुके है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। जिसमें से पर्थ के मैदान में खेला गया पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता। दूसरा और चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
कहां देखे लाइव मैच (IND vs AUS 5th Test live Match)
तो वहीं गाबा में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। अब इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला(IND vs AUS 5th Test) बचा है। भारतीय टीम पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जीतकर ये सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में चलिए जानते है कि आखिरी टेस्ट मैच कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला? (IND vs AUS 5th Test Date)
3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू हो जाएगा। तो वहीं 4:30 बजे टॉस होगा। ये मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा।
कहां देखे लाइव मैच (IND vs AUS 5th Test live Match)
पांचवा टेस्ट मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। तो वहीं मोबाइल पर आप इस मैच का लुत्फ लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते है।