Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह को बेड रेस्ट... चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बुरी खबर
Go Back |
Yugvarta
, Jan 15, 2025 08:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Jasprit Bumrah Injury. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए बुरी खबर आई है. जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि जसप्रीत बुमराह की कमर और पीठ के निचले हिस्से में सूजन है. उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है. बुमराह को यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी. जस्सी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जानी है. इसमें हिस्सा लेने वाली 8 में से 6 देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. भारत ने अपनी टीम घोषित नहीं की है. माना जा रहा है कि टीम घोषित नहीं करने की एक वजह जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अनिश्चितता है. बीसीसीआई सुनिश्चित करना चाहता है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाएंगे या नहीं. अब जो खबर आ रही है, वह कतई अच्छी नहीं है. बुमराह की चोट जिस तरह बताई जा रही है, उससे उन्हें फिट होने में काफी वक्त लग सकता है.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को चोट की जांच के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) जाना है. वे अगले सप्ताह यहां जा सकते हैं लेकिन अभी तारीख तय नहीं है. उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है ताकि सूजन कम हो. बुमराह के चोट की विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है. क्रिकेट फैंस दुआ कर रहे हैं कि चोट गंभीर ना हो. यह बस सूजन हो ताकि भारत का यह लाडला जल्दी स्वस्थ होकर मैदान पर नजर आए.