उत्तराखंड: शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट
Go Back |
Yugvarta
, Dec 23, 2024 07:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
इस आदेश के अनुसार नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से अपर आयुक्त आबकारी, बनाया गया है. नगर निगम देहरादून के अपर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल को अपर आयुक्त समाज कल्याण बनाया गया.
आबकारी के अपर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. चम्पावत के एडीएम हेमंत वर्मा को अपर नगर आयुक्त देहरादून, अपर मेलाधिकारी हरिद्वार उत्तम सिंह चौहान को गढ़वाल मंडल का अपर आयुक्त, एडीएम हरिद्वार जयवर्धन शर्मा को एडीएम चम्पावत जबकि चम्पावत एसडीएम रिंकु बिष्ट को अल्मोड़ा एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.