विश्व के सबसे युवा शतरंज चैंपियन बने डी. गुकेश! यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
Go Back |
Yugvarta
, Dec 12, 2024 09:52 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
लखनऊ, 12 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डी. गुकेश को विश्व का सबसे युवा शतरंज चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल भारत के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि विश्व पटल पर भारत की नई पहचान स्थापित करने का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, “Indian pride shines on the global chessboard! @DGukesh has made history as the youngest World Chess Champion ever! His dedication and brilliance will inspire young talent of nation to dream big and aim higher. My best wishes to him for a bright and successful future!”
मुख्यमंत्री ने डी. गुकेश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन और मेहनत न केवल शतरंज के खेल को ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि देश के युवा खिलाड़ियों को बड़ा सपना देखने और ऊंचे लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देगी।
डी. गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अपनी अद्वितीय प्रतिभा और कड़ी मेहनत से यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर पूरे देश को गर्व है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
यह उपलब्धि न केवल शतरंज प्रेमियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि युवा पीढ़ी को यह संदेश देती है कि समर्पण और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है, और डी. गुकेश की यह सफलता इस दिशा में और प्रेरणा का स्रोत बनेगी।