» देश
Tirupati Laddu Row: इतने विवाद के बावजूद भी तिरुपति में नहीं हिली भक्तों की आस्था, चार दिनों में बिके 14 लाख लड्डू
Go Back | Yugvarta , Sep 24, 2024 08:31 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Chennai : 
Tirupati Laddu Row: तिरुपति के प्रसिद्ध लड्डू में जानवरों की चर्बी (बीफ टैलो और लार्ड) के इस्तेमाल के आरोपों ने आंध्र प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. लेकिन इस विवाद का तिरुपति मंदिर में लड्डू की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. भारी विवाद के बीच भी इस पवित्र प्रसाद की लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. भक्तगण अब भी बड़े विश्वास और श्रद्धा के साथ तिरुपति लड्डू खरीद रहे हैं. मंदिर प्रशासन ने भी उचित शुद्धिकरण अनुष्ठानों के जरिए लड्डू की पवित्रता को सुनिश्चित किया है, जिससे भक्तों की आस्था बनी रहे.

श्री वेंकटेश्वर मंदिर में आने वाले तीर्थयात्री इन लड्डुओं को भारी मात्रा में खरीद रहे हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ चार दिनों में 14 लाख से अधिक तिरुपति लड्डू बिके हैं.


लड्डू की बिक्री की रिकॉर्ड संख्या मंदिर प्रशासन के अनुसार, 19 सितंबर को 3.59 लाख लड्डू बिके, 20 सितंबर को 3.17 लाख, 21 सितंबर को 3.67 लाख, और 22 सितंबर को 3.60 लाख लड्डू बेचे गए. यह आंकड़े सामान्य दिनों की बिक्री के औसत के अनुरूप हैं, जिसमें हर दिन लगभग 3.50 लाख लड्डू बेचे जाते हैं.


प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले ये तिरुपति लड्डू तीर्थयात्रियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं. लोग बड़ी संख्या में इन्हें अपने परिवार और दोस्तों के लिए उपहार के रूप में खरीदते हैं. हर दिन इन लड्डुओं को बनाने में लगभग 15,000 किलो देसी घी का उपयोग होता है.

क्या है विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पूर्व वाईएसआरसीपी सरकार के शासन के दौरान तिरुपति लड्डू के घी में जानवरों की चर्बी (बीफ टैलो और लार्ड, फिश ऑइल) मिलाया गया था. इस आरोप के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि TDP धार्मिक मुद्दों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इसे सत्ताधारी दल द्वारा फैलाया गया एक झूठ बताया.

मंदिर प्रशासन की प्रतिक्रिया तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने तीर्थयात्रियों को आश्वस्त किया कि तिरुपति लड्डू की पवित्रता बहाल की जा चुकी है. इस विवाद को शांत करने और लड्डू प्रसादम की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए मंदिर में चार घंटे का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया गया.

उन्होंने बताया कि यह अनुष्ठान पापमुक्त प्रक्रिया थी और इसे "वास्तु शुद्धि" और "कुंभजल संप्रोक्षण" जैसी धार्मिक प्रक्रियाओं के तहत किया गया
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
CM Yogi’s Blueprint: Secure, Clean, and Grand
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा
CM inspects new OPD at Swaroop Rani
सेहत के लिए गुणकारी है आंवला, सबको
नागपुर एयरपोर्ट पर चल रहे री-कार्पेटिंग के
UP: लखनऊ में चोरों का आतंक, बैंक
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3361 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(979 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(950 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(834 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(805 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(761 Views )