» ज्योतिष/धर्म/वास्तु
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat Time: रक्षाबंधन पर भद्राकाल और राहुकाल के बीच राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
Go Back | Yugvarta , Aug 18, 2024 06:41 PM
0 Comments


0 times    0 times   

Lucknow :  रक्षा बंधन का पर्व हर साल श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है, और इस साल यह पर्व सोमवार, 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षा बंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के व्रत का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई से उनकी सुरक्षा का वचन लेती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, राजसूय यज्ञ के दौरान द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपने आंचल का एक टुकड़ा रक्षा सूत्र के रूप में बांधा था, तब से यह परंपरा चली आ रही है.

भद्राकाल की टेंशन

हालांकि इस बार रक्षा बंधन पर

रक्षा बंधन का यह पर्व प्रेम, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है. यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाता है, और दोनों के जीवन में खुशियों का संचार करता है

भद्राकाल के कारण लोग थोड़े चिंतित हैं. बहनों को इस बात की चिंता सता रही है कि भद्राकाल के कारण वे भाई की कलाई पर अपने स्नेह का धागा कब और कैसे बांधेंगी. इस संदर्भ में, ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार भद्राकाल जरूर रहेगा, लेकिन इसका धरती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.


भद्राकाल और रक्षा बंधन

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, रक्षा बंधन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा 19 अगस्त को रात 11:55 बजे तक रहेगी, इसलिए इस दिन रक्षा बंधन का पर्व मनाना उचित रहेगा. 19 अगस्त को भद्रा काल दोपहर 1:33 बजे तक रहेगा. लेकिन चूंकि इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा, इसलिए भद्रा पाताल लोक में निवास करेगा, जिससे धरती पर किसी भी शुभ कार्य पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसलिए, आप पूरे दिन निश्चिंत होकर रक्षा बंधन का पर्व मना सकते हैं. केवल राहुकाल के दौरान राखी बांधने से बचना होगा.

राहुकाल का समय

रक्षा बंधन के दिन राहुकाल सुबह 7:31 बजे से 9:08 बजे तक रहेगा. इस समय के दौरान राखी बांधने से बचें.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat Time)

राखी बांधने का सबसे शुभ समय दोपहर 1:46 बजे से 4:19 बजे तक रहेगा. इस दौरान आप 2 घंटे 33 मिनट का समय राखी बांधने के लिए प्राप्त करेंगे. इसके अलावा, आप शाम के प्रदोष काल के दौरान भी राखी बांध सकते हैं, जो 6:56 बजे से 9:07 बजे तक रहेगा.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
CM Yogi and Cabinet to take the
सनातन के उत्कर्ष का महापर्व है महाकुम्भ:
हर्षवर्धन और विक्रमादित्य जैसे प्रचंड पुरुषार्थी प्रशासक
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने उत्तराखण्ड फिल्म
पीएम सूर्यघर योजना के लिए यूपीसीएल को
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3381 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(1030 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(981 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(861 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(836 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(785 Views )