Mahakumbh 2025: महाकुंभ का दूसरे अमृत स्नान कब? डुबकी लगाने का क्या है सही समय, जानें शुभ मुहूर्त
Go Back |
Yugvarta
, Jan 08, 2025 08:53 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
Mahakumbh Amrit Snan 2025: महाकुंभ, विश्व का सबसे बड़ा मेला, जल्द ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. मकर संक्रांति से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करने आते हैं. इस दौरान अमृत स्नान का विशेष महत्व होता है, जिसमें पहले साधु-संत और फिर आम जन डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है.
अमृत स्नान 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी बताते हैं कि महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन होगा. पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 28 जनवरी को शाम 07:35 बजे शुरू होगी और 29 जनवरी को शाम 06:05 बजे समाप्त होगी. इसलिए, मौनी अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन अमृत स्नान के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं: