» ज्योतिष/धर्म/वास्तु
धन और वैभव के दाता शुक्र लाएंगे समृद्धि की सौगात, रोहिणी नक्षत्र में गोचर से 4 राशियों की किस्मत होगी मालामाल
Go Back | Yugvarta , Jul 07, 2025 06:54 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image DELHI : 
शुक्र ग्रह रोहिणी नक्षत्र में 8 जुलाई 2025 को प्रवेश कर रहे हैं और यह गोचर 20 जुलाई तक प्रभावी रहेगा. यह गोचर विशेष रूप से महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि इसकी शुरुआत भौम प्रदोष व्रत के दिन हो रही है, जो शिव भक्तों के लिए बेहद पावन दिन माना जाता है. शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य, विलासिता और भौतिक सुखों के कारक हैं, वहीं रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा का नक्षत्र होने के कारण भावनात्मक स्थिरता और आकर्षण से जुड़ा होता है. जब शुक्र इस नक्षत्र में प्रवेश करता है, तो यह कई राशियों के लिए अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आता है. इस बार का गोचर विशेष रूप से वृषभ, कर्क, कन्या और मकर राशि के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है.

वृषभ राशि – सफलता और मानसिक शांति का समय
वृषभ राशि के लिए शुक्र का यह गोचर बेहद शुभ साबित होगा, क्योंकि यह राशि स्वयं शुक्र की स्वामित्व वाली है. इस गोचर के दौरान लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है. जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस समय में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. प्रभावशाली लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा और कोई सरकारी काम जो लंबे समय से अटका था, वह आसानी से निपट सकता है. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और ससुराल पक्ष से भी संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा. जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनने से मानसिक रूप से भी शांति और संतुलन महसूस होगा.

कर्क राशि – सौभाग्य और उन्नति का आरंभ
कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर एक सौभाग्यशाली समय की शुरुआत करेगा. धन प्राप्ति के नए अवसर बनेंगे और अचानक से आय के स्रोत खुल सकते हैं. इस दौरान आपके सामाजिक संबंधों में भी मजबूती आएगी और मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी. जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय विशेष शुभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, टारगेट आसानी से पूरे होंगे और सहकर्मियों से संबंध भी मजबूत होंगे. जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

कन्या राशि – आर्थिक प्रगति और स्थायित्व
कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत अनुकूल रहेगा. आपकी आमदनी में स्थायित्व आएगा और बैंक बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी. यदि आप लंबे समय से मकान या फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अब वह इच्छा पूरी हो सकती है. यह समय प्रॉपर्टी या रियल एस्टेट से जुड़े फैसलों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा. यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो शुक्र की कृपा से वह व्यापार भविष्य में अच्छा लाभ देगा. पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा और माता-पिता की सेहत में सुधार होगा. धन-संपत्ति से जुड़े रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे.

मकर राशि – सम्मान, लाभ और प्रेम जीवन में सुधार
मकर राशि के लिए शुक्र का यह गोचर मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि का संकेत दे रहा है. इस समय व्यापार में बढ़ोतरी होगी और आप कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं जो लाभकारी सिद्ध होंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सकारात्मक समाचार मिल सकता है. मित्रों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे और उनके सहयोग से कई घरेलू कार्य भी पूरे हो सकते हैं. परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा और यात्रा के योग बन सकते हैं, विशेषकर तीर्थ यात्रा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिल सकती है. साथ ही, प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए अच्छे विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
जलवायु प्रेरित चरम घटनाओं के बीच, कॉप30
Uttrakhand: आपदा की घड़ी में जनसेवा की
रोकी गई चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा
उत्तर प्रदेश: लखनऊ और कानपुर में NCC
मुख्यमंत्री धामी का चंपावत दौरा, बाढ़ ग्रस्त
UP News : सीएम योगी के निर्देश
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1492 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(633 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(606 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(606 Views )
Salakaar Review: A Rushed Tribute to Ajit
(563 Views )
उत्तराखंड में 3 घंटे का येलो अलर्ट,
(539 Views )