उत्तराखंड की दोनों सीटों पर भाजपा को झटका, बदरीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस की जीत
Go Back |
Yugvarta
, Jul 13, 2024 08:52 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नजीजे आ गए हैं.। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत गए हैं।
बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी बीजेपी राजेंद्र सिंह भंडारी से 5095 वोटों से जीते है।
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला को 27696 वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 22601 वोट मिले
वहीं मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 422 वोट से जीत गए हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 31727 वोट मिले
बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना 31305 वोट मिले
उपचुनाव में हुई जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। बता दें कि 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था।