एयरपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर ने बिंदी, लिपिस्टिक लगाई और फंदे से झूल गया
Go Back |
Yugvarta
, Jun 25, 2024 06:12 PM 0 Comments
0 times
0
times
देहरादून :
एयरपोर्ट में तैनात एयर ट्रैफिक कंट्रोल के असिस्टेंट मैनेजर (एटीसी) ने माथे पर बिंदी और होठों पर लिपिस्टिक लगाई औरत का वेश धरा और फांसी लगा ली। यह अजीबोगरीब घटना उत्तराखंड के पंतनगर की है, जिससे पुलिस भी हैरत में पड़ी है। आत्महत्या के कारण जानने को पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया है। सूचना पर पिथौरागढ़ से पहुंचे स्वजन शाम को शव अपने साथ ले गए।
कांडा निवासी 35 वर्षीय आशीष चौसाली पंतनगर एयरपोर्ट में असिस्टेंट मैनेजर (एटीसी) के पद पर तैनात थे। वह एयरपोर्ट परिसर में ही मिले आवास में रहते थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात को आशीष ने अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सोमवार सुबह नौ बजे तक जब वह नहीं उठे तो दोस्त ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर आवाज दी और फोन भी मिलाया। आसपास के लोग एकत्र हो गए और दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो भीतर आशीष चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटके मिले। उन्होंने विवाहित स्त्री की तरह माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाई थी। यह देख सभी लोग सन्न रह गए। सूचना पर एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशीष की पत्नी आशा केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में शिक्षिका है और उनकी एक ढाई साल की पुत्री भी है।
नहीं थे चोट के कोई निशान आशीष का शव जिस कमरे में फंदे से लटका मिला था, उसका दरवाजा हल्का धक्का देने पर ही खुल गया था। पुलिस की मानें तो आशीष के गले या शरीर में चोट के निशान नहीं थे। हालांकि हल्के धक्के में ही दरवाजा खुल जाना सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस प्राथमिक जांच के बाद मामले को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या ही मान रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। अब मोबाइल को महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे कुछ राज सामने आ सकते हैं।
आशीष के सहकर्मियों का कहना है कि वह बहुत मिलनसार थे। लोगों से खुशदिली से मिलना सबसे अच्छे से बात करना उनका स्वभाव था। हमेशा अपने काम के प्रति इमानदार रहे थे। किसी को उम्मीद नही थी कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं।