सृष्टि का पहले पत्रकार महर्षि नारद की जयंती, जानिए! कुछ उनके बारे में
Go Back |
Yugvarta
, May 06, 2023 07:19 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : देवर्षि नारद को सृष्टि का पहला पत्रकार कहा जाता था. उनको यह वरदान था कि वह तीनों लोकों का भ्रमण कर सकते हैं. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की प्रतिपदा तिथि पर नारद जयंती मनाई जाती है. यह तिथि आज यानी 05 मई 2023 को मनाई जा रही है. धार्मिक नजरिए से देवर्षि नारद की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है साथ ही ज्ञान की भी प्राप्ति होती है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा माना जाता है था कि पौराणिक काल में देवर्षि नारद पूरे ब्रह्मांड में घूमते थे और देवी-देवताओं के आदेश दैत्यों और गुरुओं तक
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार नारद मुनि का जन्म सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा की गोद से हुआ था। देवर्षि नारायण हाथ में वीना लिए भगवान विष्णु का नाम लेते हुए एक जगह से दूसरे जगह भ्रमण करते रहते हैं। नारद मुनि को एक संचारकर्ता के रुप में जाना जाता है। संचार जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। संचार के माध्यम से ही एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से जुड़ सकता है।
पहुंचाते थे. वे श्री हरि के परम भक्त थे और उनकी आराधने में विलीन रहते थे. साथ ही हमेशा नारायण के नाम का जप भी करते थे. आज उनकी जयंती है
उनसे जुड़ी कुछ बड़ी बातें
धार्मिक मान्यता के अनुसार देवर्षि नारद भगवान विष्णु के बड़े भक्त थे. ऐसे में आज उनकी जयंती पर श्री हरि की आराधना करने से भी शुभ फल प्राप्त होते हैं. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आती है और परिवार का माहौल हमेशा सुखद रहता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार देवर्षि नारद मुनि एक गंधर्व थे जिनको उपबर्हण कहा जाता था. उन्हें अपनी खूबसूरती पर बहुत अभिमान था. एक बार वे कुछ अप्सराओं के साथ सज-धज कर ब्रह्मा जी के पास पहुंच गए और उन्ही के सामने विहार करने लगे. इसको देख ब्रह्मा जी नाराज हो गए और उन्होंने नारायण जी को शूद्र योनि में जन्म लेने का श्राप दिया.
पौराणिक कथाओं के अनुसार देवर्षि नारायण को न सिर्फ देवी-देवताओं द्वारा बल्कि दैत्यों के द्वारा भी पूजा जाता है. वे देवलोक से लेकर पृथ्वीलोक तक आसानी से आ जा सकते थे. माना जाता है कि, जो भी इनकी विधि-विधान से पूजा करता है उसको करियर में विशेष सफलता प्राप्त होती है.
देवर्षि नारद की जयंती के दिन व्रत रखना का भी विधान होता है. इस दिन नारद जी की पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करना भी शुभ माना जाता है. इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं.
धार्मिक मान्यता के अनुसार नारद जी की आराधना करने से व्यक्ति को बुद्धि, बल, विवेक आता है. आज की दिन विष्णु सहस्त्रनाम और श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करने से भी लाभ प्राप्त होता है.