CBSE 10th, 12th term 1 रिजल्ट: 16 फरवरी को नहीं जारी होगा सीबीएसई टर्म 1 का रिजल्ट
Go Back |
Yugvarta
, Feb 15, 2022 08:48 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
15 फरवरी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं टर्म 2021-22 के परिणाम कल यानी 16 फऱवरी को घोषित नहीं किए जाएंगे। पहले जानकारी आई थी कि 16 फऱवरी को सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टर्म 1 के नतीजे घोषित कर सकता है, लेकिन अब इस बात से बोर्ड की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि रिजल्ट की तारीख जल्द घोषित किए जाएंगे।
करियर्स 360 की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस हफ्ते सीबीएसई के दसवीं, बाहरवीं के टर्म 1 के नतीजे घोषित किए जाएंगें, लेकिन ऐसा नहीं होगा। कहा जा रहा है कि सीबीएसई के टर्म 1 के रिजल्ट 20 फरवरी तक जारी हो सकते हैं। नतीजे बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने नतीजे यहां देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र परिणाम एसएमएस और डिजिलॉकर और उमंग ऐप की मदद से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई के टर्म 2 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से होने जा रहा है। टर्म 2 की डिटेल डेट शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्रों को कोरोना गाइडलाइंस के साथ टर्म 2 परीक्षा देनी होगी।