Canada-America News / ट्रंप की धमकी से घबराया कनाडा, अमेरिकी कंपनियों पर डिजिटल टैक्स लगाने का फैसला पर लगाम
Go Back |
Yugvarta
, Jun 30, 2025 06:15 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Canada-America News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी राजनयिक रणनीति और आर्थिक दबाव का उपयोग करते हुए कनाडा को झुकने पर मजबूर कर दिया है। मामला डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) को लेकर है, जिसे कनाडा सोमवार से लागू करने जा रहा था। इस कर का सीधा असर अमेरिकी टेक कंपनियों जैसे Google, Amazon, Facebook पर पड़ता। लेकिन ट्रंप ने कनाडा की इस पहल को “अमेरिका पर सीधा हमला” बताते हुए शुक्रवार को कनाडा के साथ चल रही व्यापार वार्ता को बंद करने की घोषणा कर दी।
कनाडा की नरमी के बाद फिर शुरू हुई व्यापार वार्ता
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए DST लगाने की योजना को रद्द कर दिया। इसके बाद अमेरिका ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई। कार्नी ने कहा कि यह निर्णय अमेरिका-कनाडा व्यापार समझौते को पटरी पर लाने की दिशा में अहम कदम है।
कार्नी ने एक आधिकारिक बयान में बताया, “यह घोषणा G7 सम्मेलन में तय की गई 21 जुलाई, 2025 की समयसीमा के अंतर्गत व्यापार वार्ता को बहाल करने में मदद करेगी।” उल्लेखनीय है कि कार्नी ने मई में ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी, जिसके बाद जून में ट्रंप G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंचे थे।
टैरिफ में ढील पर हो रही है बातचीत
दोनों देशों के बीच अब स्टील, एल्युमीनियम, और मोटर वाहन उद्योग पर लगाए गए भारी अमेरिकी टैरिफ में ढील देने को लेकर चर्चा हो रही है। ट्रंप प्रशासन ने पहले ही इन उत्पादों पर 25 से 50 प्रतिशत तक के टैरिफ लगा रखे हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य देशों से आने वाले सामान पर भी अमेरिका ने 10 प्रतिशत का मूल शुल्क लगाया है।
हालांकि, नई टैरिफ वृद्धि को अमेरिका ने फिलहाल 90 दिन के लिए टाल दिया था, जो 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। इसके बाद अमेरिका फिर से टैरिफ बढ़ोतरी लागू कर सकता है, जिससे वैश्विक व्यापार पर असर पड़ने की आशंका है।