गेहूं खरीद में नया कीर्तिमान बना रही योगी सरकार, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ
Go Back |
Yugvarta
, Apr 12, 2025 03:45 PM 0 Comments
0 times
0
times
लखनऊ :
लखनऊ, 12 अप्रैल : योगी सरकार का गेहूं खरीद अभियान इस बार सफलता के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। 17 मार्च से प्रारंभ हुए गेहूं खरीद अभियान को मात्र 27 दिन के भीतर ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचाने में सरकार की पारदर्शी नीति और प्रशासन की सक्रियता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अब तक प्रदेश भर में 38 हजार से अधिक किसानों से 2.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह उपलब्धि सरकार की सुगठित क्रियान्वयन प्रणाली का परिचायक है। किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए 5790 क्रय केंद्रों पर पूरी प्रक्रिया सुगम, सुचारु और पारदर्शी तरीके से चलाई जा रही है।
गौरतलब है कि इस अभियान के तहत 3,77,678 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिससे स्पष्ट होता है कि बड़ी संख्या में किसान सरकार की इस नीति से जुड़ रहे हैं और लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रभावी नीति और प्रतिबद्धता से मंडियों में किसानों का भरोसा फिर से लौटा है, और वे पहले से अधिक उत्साह के साथ क्रय केंद्रों का रुख कर रहे हैं। रिकॉर्ड गेहूं खरीद यह प्रमाणित करती है कि सरकार का यह प्रयास किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।