योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल:
शिक्षा के क्षेत्र में अयोध्या का हुआ तेजी से विकास
Go Back |
Yugvarta
, Mar 24, 2025 08:01 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : अयोध्या, 24 मार्च। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने पर राज्य के विकास की नई तस्वीर सामने आई है। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति के साथ योगी सरकार ने बड़े आयाम स्थापित किए हैं। विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में अयोध्या ने तेजी से तरक्की की है, जो मुख्यमंत्री के चहुंमुखी विकास के सपने को साकार करता दिख रहा है।योगी सरकार ने अयोध्या मंडल में शिक्षा को नए स्तर पर पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत मंडल के 9,615 विद्यालयों का सौंदर्यीकरण किया गया
माध्यमिक विद्यालय स्मार्ट कक्षाओं, खेल के मैदानों, उचित शौचालयों, पुस्तकालयों, कंप्यूटर लैब, कला कक्षों और अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ
*-सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के चौमुखी विकास का जो सपना संजोया है, वह अब धीरे धीरे धरातल पर उतरता दिखायी देने लगा है
है। इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें स्मार्ट कक्षाएं, खेल के मैदान, उचित शौचालय, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और कला कक्ष शामिल हैं। माध्यमिक विद्यालयों में ये बदलाव न केवल छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान कर रहे हैं, बल्कि शिक्षा के स्तर को भी ऊंचा उठा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने का जो संकल्प लिया था, वह अब धरातल पर उतरता दिखाई दे रहा है।
अयोध्या अब शिक्षा के क्षेत्र में भी बना रही है पहचान
अयोध्या पहले केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जानी जाती थी, अब शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही है। सरकार की इन पहलों से न सिर्फ शहरी क्षेत्रों में, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी शिक्षा का प्रसार हुआ है।शिक्षा के साथ-साथ सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं में भी योगी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इन आठ वर्षों में राज्य की प्रगति ने यह साबित कर दिया है कि ठोस नीतियों और प्रभावी क्रियान्वयन से विकास के नए मानक स्थापित किए जा सकते हैं। अयोध्या का यह बदलाव उत्तर प्रदेश के समग्र विकास की एक झलक मात्र है, जो आने वाले समय में और सशक्त रूप लेगा।
मण्डल में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है
अमेठी ने
जनपद-लक्ष्य-पूर्ति-प्रतिशत
अम्बेडकरनगर-1582-1579-99.81
बाराबंकी-2624-2621-99.92
अयोध्या-1971-1786-99.72
सुल्तानपुर-2062-2059-99.85
अमेठी-1570-1570-100
मण्डल योग-9809-9615-99.86