'Pintu Ki Pappi' Trailer 2 रिलीज, होली के बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धूम
Go Back |
Yugvarta
, Mar 10, 2025 08:47 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Pintu Ki Pappi Trailer 2: बॉलीवुड में एक और रोमांचक और एंटरटेनिंग फिल्म जुड़ने जा रही है जिसका नाम है 'Pintu Ki Pappi'. इस फिल्म का Trailer 2 अब लॉन्च हो चुका है और दर्शकों के बीच इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के चेहरे पर हंसी लाने के साथ-साथ एक दिलचस्प कहानी की झलक भी दिखाता है.
शानदार स्टारकास्ट में नजर आएंगे ये चेहरे
इस फिल्म में शुशांत थमके (Shushant Thamke), जान्या जोशी (Janya Joshi) और विधि यादव (Vidhi Yadav) लीड रोल में नजर आएंगे. इनके साथ-साथ फिल्म में कुछ दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं जिनमें शामिल हैं – विजय राज (Vijay Raaz), गणेश आचार्य (Ganesh Acharya), मुरली शर्मा (Murali Sharma), सुनील पाल (Sunil Pal) और अली असगर (Ali Asgar). इतनी बड़ी स्टारकास्ट देखकर यह साफ है कि फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और मस्ती का भरपूर तड़का होने वाला है.
शिव हरे के निर्देशन में बनी मनोरंजक फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन किया है शिव हरे (Shiv Hare) ने, जो अपने यूनिक निर्देशन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. फिल्म को प्रोड्यूस किया है V2S प्रोडक्शन और विधि आचार्य (Vidhi Acharya) ने. ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर बनने वाली है.
फिल्म होगी पांच भाषाओं में रिलीज
‘Pintu Ki Pappi’ केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी, जिससे यह फिल्म पूरे भारत में एक बड़ी पहुंच बना सकेगी.
21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज
फिल्म 21 मार्च 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर के डायलॉग्स और सिचुएशनल कॉमेडी पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म युवा दर्शकों के साथ-साथ फैमिली ऑडियंस को भी बेहद पसंद आएगी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘Pintu Ki Pappi’ बॉक्स ऑफिस पर कैसी परफॉर्मेंस देती है और दर्शकों का दिल जीतने में कितनी कामयाब होती है.