Champions Trophy 2025: गोल्डन बॉल के ये खिलाड़ी हैं दावेदार
Go Back |
Yugvarta
, Mar 06, 2025 08:31 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI :
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट के फाइनल का मंच अब सज चुका है. 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. भारत ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ एक मैच हारी वो फिर भारत के खिलाफ ही थी. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए जानते हैं कि IND vs NZ फाइनल मैच के बाद गोल्डन बॉल पर किसका कब्जा होता है.
गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे हैं मैट हेनरी
बात करें गोल्डन बॉल की तो इस रेस में सबसे आगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चल रहे हैं. हेनरी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 4 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल कर सकते हैं. अब भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी वो कमाल कर सकते हैं और गोल्डन बॉल को अपने नाम कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी भी हैं दावेदार
वहीं इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि शमी टूर्नामेंट में पूरी तरह लय में नजर नहीं आए हैं, लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. शमी ने अब तक 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं.
वरुण चक्रवर्ती भी लिस्ट में शामिल
इसके अलावा इस लिस्ट में भारतीय स्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मैचों में खेलते हुए 7 हासिल कर चुके हैं. न्यूजीलैंज के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर धमाल मचा सकते हैं और गोल्डन बॉल को अपने नाम कर सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर भी गोल्डन बॉल की दावेदार बन सकते हैं. सैंटनर अब तक 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि Golden Ball पर किसका कब्जा होता है.