महाकुंभ पर दुष्प्रचार करने वाले 56 करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान कर रहे: सीएम योगी
Go Back |
Yugvarta
, Feb 19, 2025 05:20 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : लखनऊ, 19 फरवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए महाकुंभ को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब हम सदन में चर्चा कर रहे थे, तब तक 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाकुंभ कोई पार्टी विशेष या सरकार का आयोजन नहीं, बल्कि समाज का आयोजन है, और सरकार सेवक के रूप में उत्तरदायित्व निभा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का गौरव है, लेकिन कुछ लोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान सदन में समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों को खूब धोया। एक शेर के माध्यम से मुख्यमंत्री ने आईना दिखाते हुए कहा कि-
“बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू,
लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं।
जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा,
वही नसीबों के मारों की बात करते हैं।”
इसे बदनाम करने के लिए झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि विपक्ष ने अफवाहें फैलाने और झूठे वीडियो वायरल करने का प्रयास किया, जो 56 करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है।
“जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं” – सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि वे जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठा रहा है, जबकि यह वैदिक परंपरा का हिस्सा है और इसके महत्व का उल्लेख ऋग्वेद, अथर्ववेद और श्रीमद्भागवत महापुराण में भी मिलता है।
सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहकर सनातन धर्म का अपमान कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है, और इसका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की संक्रमित सोच का उपचार संभव नहीं, लेकिन सरकार सनातन परंपराओं को भव्यता देने के लिए कृतसंकल्प है।
अयोध्या और राम मंदिर पर भी विपक्ष को घेरा
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ महाकुंभ ही नहीं, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है। जब सर्वोच्च न्यायालय ने राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी यही लोग विरोध में थे। उन्होंने कहा कि जब हमने सभी विधायकों के अयोध्या दर्शन का प्रस्ताव रखा, तब समाजवादी पार्टी ने वॉकआउट कर दिया।
“डबल इंजन सरकार ने बदली यूपी की छवि”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की छवि नकारात्मक थी, लेकिन डबल इंजन सरकार ने इसे विकास, कानून-व्यवस्था और संस्कृति संरक्षण के लिए पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं, वे अपनी सोच बदलें, क्योंकि संक्रमित व्यक्ति का उपचार संभव है, लेकिन संक्रमित सोच का नहीं।
“हम महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाएंगे”
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार महाकुंभ को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पहले महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, वे भी अब चुपचाप स्नान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव है, और इसे भव्य रूप से मनाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।