उत्तराखंड : आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को प्रमोशन, अब बने प्रमुख सचिव
Go Back |
Yugvarta
, Feb 14, 2025 12:14 AM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 13 फरवरी : उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम को प्रमोशन देकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नत किया गया है। लंबे समय से उनके प्रमोशन की चर्चा चल रही थी, जिस पर अब सरकार ने आधिकारिक मुहर लगा दी है।
2001 बैच के आईएएस हैं आर मीनाक्षी सुंदरम
आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आमतौर पर प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा जरूरी होती है, जो वे जनवरी 2026 में पूरी करने वाले थे। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने सेवा अवधि में कुछ महीनों की छूट देते हुए उन्हें समय से पहले प्रमोशन दे दिया है।
अब शासन में तीन प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी
इस प्रमोशन के बाद अब उत्तराखंड शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर पर काम करेंगे। इनमें सबसे वरिष्ठ अधिकारी आर के सुधांशु हैं, उनके बाद एल फैनई और अब आर मीनाक्षी सुंदरम इस पद पर पहुंच गए हैं। वर्तमान में आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव स्तर पर आवास और ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। प्रमोशन के बाद उनकी भूमिका और भी अहम हो जाएगी।