PM Modi US Visit / आज मोदी और ट्रंप दोबारा राष्टपति बनने के बाद मिलेंगे , डिनर पर दिखेगी पर्सनल केमिस्ट्री, जानिए पूरा शेड्यूल
Go Back |
Yugvarta
, Feb 13, 2025 12:51 PM 0 Comments
0 times
0
times
DELHI : PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं, जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान मोदी अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मिले और दोनों देशों के बीच खुफिया सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
ब्लेयर हाउस में भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद प्रवासी भारतीय ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाते हुए ब्लेयर हाउस पहुंचे। ब्लेयर हाउस, जो व्हाइट हाउस के ठीक सामने स्थित है, वहां मोदी ठहरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंचे, जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। वे ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने तुलसी गबार्ड से खुफिया सहयोग पर चर्चा की। ओवल ऑफिस में वार्ता के बाद वे अमेरिका से रवाना होंगे
हुए हैं। सोशल मीडिया पर मोदी ने इस आत्मीय स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों का आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रपति ट्रंप से अहम वार्ता
मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कुल छह द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में होगी। इस वार्ता में व्यापार, रक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और वैश्विक कूटनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद ओवल दफ्तर में दोनों नेता मीडिया को संबोधित करेंगे।
प्राइवेट डिनर और रणनीतिक सहयोग
राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक विशेष प्राइवेट डिनर का आयोजन किया गया है। यह संकेत है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंधों को लेकर ट्रंप प्रशासन कितनी गंभीरता से काम कर रहा है।
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात
मोदी ने अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की। इस बैठक में आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। मोदी ने गबार्ड को इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी और दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
भारत-अमेरिका संबंधों में नए आयाम
यह यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों में एक नया आयाम जोड़ने का कार्य कर रही है। ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने इजराइल, जापान और जॉर्डन के शीर्ष नेताओं की मेजबानी की थी और अब मोदी की यह यात्रा इसे और मजबूती प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि भारत और अमेरिका दोनों अपने नागरिकों के कल्याण और एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।