सूचना अधिकारी हैं सरकार के ‘ब्रांड-एम्बेसडर’ : बंशीधर
Go Back |
Yugvarta
, Feb 11, 2025 08:33 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 11 फरवरी: आज उत्तराखंड में सरकार के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सूचना अधिकारियों को जागरूक करते हुए निर्देश दिए की नए दौर के मीडिया युग में सूचना अधिकारियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के साथ अच्छे संबंध कायम करने के साथ-साथ टेक्नो-सेवी रहना होगा, साथ ही उन्होंने कहा की सूचना अधिकारी सरकार की योजनाओं के ”ब्रांड एंबेसडर” हैं, उनकी ज़िम्मेदारी है के वह सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए पत्रकारों और जानता से लगातार सम्पर्क में रहें।
बंशीधर तिवारी ने देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में 11 पदों पर चयनित नए सूचना अधिकारियों को एक कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में कहा की सरकार एवं आमजन के बीच में संवाद के माध्यम से समन्वय स्थापित करने में सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। राज्य सरकार की प्रभावशाली महत्वपूर्ण एवं आमजन के लिए बनाई गई योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं सही लाभार्थी तक योजना को पहुंचाने में भी सूचना अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार प्रसार से सभी सूचना अधिकारियों ने राज्य को आगे बढ़ाने के अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
महानिदेशक सूचना ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं नई दौर के डिजिटल मिडिया के साथ प्रतिनिधियों के साथ सभी सूचना अधिकारी लगातार संवाद करते रहें। मीडिया, पत्रकारों के साथ सभी सूचना अधिकारी बेहतर से बेहतर संबंध रखें। उन्होंने कहा डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से सीखने हेतु स्वयं को हमेशा नई तकनीकी से अपडेट करें। इन डिजिटल माध्यमों का उपयोग सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए भी करें। उन्होंने कहा सभी सूचना अधिकारियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना आशिष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां मौजूद रहे।