जानिए डोंकी रूट क्या है दूसरे देशों के माध्यम से पहुंचते हैं यूरोपियन कंट्री लोग
Go Back |
Yugvarta
, Feb 07, 2025 06:52 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
डंकी रूट एक ऐसा अवैध रास्ता है, जिसके जरिए लोग बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के विदेशों में दाखिल होते हैं. बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में इसके बारे में बताया गया था. यह रूट आमतौर पर कई देशों से होकर गुजरता है. पंजाब में “डंकी” का मतलब होता है किसी जगह से दूसरी जगह कूदना या उछलना, और यही कारण है कि भारत से विदेश पहुंचने वाले रूट को “डंकी रूट” कहा जाता है. इस रास्ते से लोग मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं. पहले यह रूट मुख्य रूप से अपराधियों के लिए था, लेकिन अब विदेश जाने के सपने को पूरा करने के लिए हजारों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
डंकी रूट बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. इस रूट को अपनाने वाले लोगों को हर कदम पर जान का खतरा रहता है. कई बार यह लोग सीमा पार करते वक्त सख्त सुरक्षा बलों द्वारा गोली का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा, भयानक ठंड, भूख, और कमजोरी के कारण भी कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस रूट का खतरनाक होना इसकी सबसे बड़ी पहचान है.अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा बताई जाती है, और डंकी रूट इसके प्रमुख कारणों में से एक है. ट्रंप सरकार अब इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है,