38th National Games : चंपावत के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रोंज मेडल, खेल मंत्री ने दी बधाई
Go Back |
Yugvarta
, Feb 03, 2025 07:32 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
38th National Games Updates : उत्तराखंड के विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ किलोग्राम भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विवेक की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने उन्हें बधाई दी है।
खेल मंत्री ने दी बधाई
चंपावत के विवेक पांडे ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रोंज मेडल
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने इस श्रेणी में भाग नहीं लिया था। चंपावत जिले के टनकपुर निवासी विवेक ने महज दो साल पहले वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की थी। अपनी इस सफलता पर उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को श्रेय दिया है।
खेल मंत्री ने दी बधाई
खेल मंत्री ने विवेक पांडे को इस उपलब्धि पर बधाई दी है. मंत्री ने कहा कि सिर्फ 2 साल के अभ्यास से अपने स्तर को इतने ऊपर तक उठाना बड़ी बात है, इससे इस खिलाड़ी के जज्बे, दृढ निश्चय और समर्पण का पता चलता है। मंत्री ने कहा कि विवेक की इस सफलता ने राज्य को वेटलिफ्टिंग क्षेत्र को नई पहचान दी है. उनके इस पदक से प्रेरित होकर उत्तराखंड के और युवा इस खेल की ओर आकर्षित होंगे।