Basant Panchami 2025 Date: कब है वसंत पंचमी, 2 या 3 फरवरी? दूर करें कन्फ्यूजन, जानें सही तारीख, मुहूर्त
Go Back |
Yugvarta
, Feb 01, 2025 09:04 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
Basant Panchami 2025 Date: इस साल वसंत पंचमी की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई है. इस बार वसंत पंचमी 2 फरवरी को है या 3 फरवरी को? इसकी सबसे बड़ी वजह है वसंत पंचमी के लिए जरूरी माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि. यह तिथि 2 फरवरी और 3 फरवरी दोनों दिन प्राप्त हो रही है. ऐसे में कहीं 2 फरवरी को तो कहीं 3 फरवरी को वसंत पंचमी की तारीख बताई जा रही है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि वसंत पंचमी कब है? सरस्वती पूजा की सही तारीख क्या है? उस दिन कौन से शुभ योग बन रहे हैं?
वसंत पंचमी 2025 सही तारीख
वसंत पंचमी के लिए उदयातिथि की मान्यता है. पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस साल वसंत पंचमी के लिए माघ शुक्ल पंचमी तिथि 2 फरवरी को दिन में 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी और 3 फरवरी को सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक रहेगी. 3 फरवरी को सूर्योदय 06:40 ए एम पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर वसंत पंचमी 3 फरवरी सोमवार को मनाना शास्त्र सम्मत है. उस दिन ही सरस्वती पूजा होगी.
2 फरवरी को पंचमी तिथि सूर्योदय के बाद प्राप्त हो रही है. सूर्योदय के समय जो तिथि होती है, वहीं पूरे दिन मान्य होती है. ऐसे में माघ शुक्ल पंचमी तिथि 3 फरवरी को होगी, न कि 2 फरवरी को.