'कांग्रेस ने जीवन भर किया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गृह मंत्री अमित शाह
Go Back |
Yugvarta
, Dec 18, 2024 07:05 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : Amit Shah Press Conference: गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर सफाई दी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विगत सप्ताह में संसद में लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगह संविधान को स्वीकार किए हुए 75 साल के मौके पर संविधान की रचना, संविधान निर्माताओं का योगदान और संविधान में प्रस्तापित किए गए आदर्शों पर एक गौरवमयी चर्चा का आयोजन किया गया.
शाह ने कहा कि संसद में हुई चर्चा में 75 साल की देश की गौरव यात्रा, विकास यात्रा और उपलब्धियों
Amit Shah Press Conference: गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जारी विपक्ष के हंगामे के बीच उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और तर्कहीन बताया.
की भी चर्चा हुई. ये तो स्वभाविक है, जब लोकसभा में, राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष होते हैं तो हर मुद्दे पर लोगों का नजरिया अलग-अलग होता है, दलों का नजरिया अलग-अलग होता है, वक्ताओं का नजरिया अलग-अलग होता है.
'कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया'
गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि मगर संसद जैसे देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक फोरम में जब चर्चा होती है तो एक बात कॉमन होती है कि बात तथ्य के आधार पर होनी चाहिए और सत्य के आधार पर होनी चाहिए. कल से कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर सामने रखा है ये अत्यंत निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं.
कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी- अमित शाह
शाह ने कहा कि ये क्यूं हुआ, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के वक्ताओं ने संविधान पर, संविधान की रचना के मूल्यों पर और जब-जब बीजेपी या कांग्रेस पार्टी का शासन रहा तब शासन ने संविधान के मूल्यों का किस तरह से मूल्यांकन किया, संरक्षण किया और संवर्धन किया. इस पर फैक्ट के साथ बीजेपी के वक्ताओं ने उदाहरणों के साथ जनता के सामने विषय रखे और उसमें वो तय हो गया कि कांग्रेस पार्टी अंबेडकर जी विरोधी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी संविधान विरोधी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी ने सावरकर जी का भी अपमान किया. कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल डालकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी. नारी सम्मान को भी सालों तक दरकिनार किया. न्याय पालिका का हमेशा अपमान किया.