प्रदेश को मिले 40 नए नर्सिंग अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Go Back |
Yugvarta
, Dec 03, 2024 10:35 AM 0 Comments
0 times
0
times
देहरादून :
देहरादून (युगवार्ता न्यूज़ एजेंसी) : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्रतीक्षा सूची से 40 नए नर्सिंग अधिकारी मिले हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी चयन परिणाम के बाद इन अभ्यर्थियों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।
स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में डॉ. रावत ने जानकारी दी कि नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी। इनमें से 1394 नर्सिंग अधिकारियों को पहले ही तैनाती दी जा चुकी है। कार्यभार ग्रहण न करने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर प्रतीक्षा सूची से चयनित 40 अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।
नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को पिथौरागढ़ में 8, पौड़ी में 6, अल्मोड़ा में 5, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में 4-4, देहरादून में 2, और उत्तरकाशी, बागेश्वर तथा चम्पावत में 1-1 पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ. रावत ने कहा कि नए नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति से पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तारा आर्य, एनएचएम की सलाहकार डॉ. तृप्ति बहुगुणा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मनीष उप्रेती और सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन समेत अन्य अधिकारी और नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।