रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास
Go Back |
Yugvarta
, Nov 14, 2024 08:13 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने तिहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया. कश्यप बाकले 300 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. जबकि स्नेहल कौथंकर ने 314 रन नाबाद रहे. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 606 रनों की साझेदारी हुई. यह रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है.
गोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान गाडेकर और सुयश प्रभुदेसाई जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद स्नेहल कौथंकर और कश्यप बाकले ने मोर्चा संभाल लिया. इन बल्लेबाजों ने अरूणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कश्यप बाकले ने 269 गेंदों पर 39 चौके और 2 छक्के की मदद से 300 रन बनाए. जबकि स्नेहल कौथंकर ने 215 गेंदों पर 45 चौके और 4 छक्के की मदद से 314 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गोवा ने अपनी पहली पारी 2 विकेट पर 727 रनों पर घोषित कर दी.
गोवा के पहली पारी में 727 रनों के जवाब में अरूणाचल प्रदेश की पहली पारी महज 84 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर गोवा ने विशाल बढ़त हासिल की. इसके बाद गोवा ने अरूणाचल प्रदेश को फॉलोअन खेलने के लिए बुलाया. जिसके बाद अरूणाचल प्रदेश की दूसरी पारी महज 92 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह गोवा ने इस मैच को पारी और 551 रनों से अपने नाम कर लिया.