Palghar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पालघर में 4 करोड़ की कैश जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Go Back |
Yugvarta
, Nov 09, 2024 08:50 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai :
Palghar: राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग की टीम ने छापेमारी कर अब तक करोड़ों रुपये जब्त किये हैं.चाहे मुंबई हो, पुणे हो, सोलापुर हो या मराठवाड़ा, हर जगह करोड़ों की रकम पकड़ी गई है. कल मुंबई और पालघर में बड़ी रकम जब्त की गई. आज भी पालघर से करीब चार करोड़ की रकम जब्त की गई है.
पालघर के वाडा से तीन करोड़ सत्तर लाख की नकदी जब्त की गई है. पुलिस ने वाडा से विक्रमगढ़ जा रहे संदिग्ध वाहन को हिरासत में लिया और जांच की.पता चला कि उस गाड़ी में करोड़ों की कैश थी. पुलिस ने बताया कि नवी मुंबई के ऐरोली से कैश लेकर वाहन वाडा, जव्हार, मोखाडा जा रहा था.
राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और चुनाव के मद्देनजर पालघर जिले में जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी और वाहनों की जांच कर रही है. पालघर के वाडा में वाडा पाली मार्ग पर नाकाबंदी और जांच कर रही वाडा पुलिस को विक्रमगढ़ की ओर जा रही एक संदिग्ध वैन दिखी. वाडा पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए पाया कि वैन में तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये की रकम थी. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि यह वैन नवी मुंबई से कैश लेकर वाडा के पास मोखाडा जा रही है. गाड़ी में रखा पैसा किसका और कहां जा रहा था? वाडा पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.