क्वाड समिट: अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बैठक में इन मुद्दों पर रहेगा फोकस; बाइडेन से भी करेंगे मुलाकात
Go Back |
Yugvarta
, Sep 21, 2024 08:40 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : नई दिल्ली:
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन (QUAD summit) के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का विमान आज फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर उतरा. अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी क्वाड लीडर्स समिट और संयुक्त राष्ट्र के 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' में भाग लेंगे. इस दौरान उनका जोर अमेरिका और अन्य इंडो-पैसिफिक सहयोगियों के साथ भारत के दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने पर होगा. साथ ही पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए प्रवासी भारतीय भी तैयार हैं.
पीएम मोदी और उनके साथ यात्रा कर रहा भारतीय प्रतिनिधिमंडल लंबी उड़ान
PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं. इस दौरे पर पीएम मोदी का जोर अपने सहयोगियों के साथ भारत के दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत बनाने पर होगा.
के बाद अमेरिका पहुंचा है. हालांकि दिन के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उनके पास आराम करने का समय नहीं है. क्वाड समिट अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के गृहनगर विलिमिंगटन में होनी है.
क्वाड के अन्य नेताओं से करेंगे द्विपक्षीय चर्चा
पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और क्वाड समूह के अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो शामिल हैं.
क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक राजनयिक साझेदारी है जो एक खुले, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.