विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
Go Back |
Yugvarta
, Sep 13, 2024 09:07 PM 0 Comments
0 times
0
times
जेनेवा :
जिनेवा। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर स्विट्जरलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जिस दौरान उन्होंने जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से मुलाकात की। जयशंकर ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख से मिलने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा डब्ल्यूएचओ महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस से मिलकर बहुत खुशी हुई। पारंपरिक चिकित्सा तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित डब्ल्यूएचओ में हमारे सहयोग पर चर्चा की।
एक अन्य पोस्ट में जयशंकर ने बताया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क से मुलाकात की और वैश्विक मानवाधिकार हालात तथा चुनौतियों का बेहतर समाधान कैसे खोजा जाए, इस पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।
विदेश मंत्री ने जिनेवा सेंटर फॉर इंडियाज सिक्योरिटी पॉलिसी में राजदूत जीन-डेविड लेविटे के साथ बातचीत की। इस दौरान लेविटे ने जयशंकर के साथ वार्ता करने के मौके को अपना सौभाग्य बताते हुए उनकी प्रशंसा में कहा आप दुनिया में स्टार हैं। इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने हाथ जोड़कर राजदूत का आभार व्यक्त किया। लेविटे के साथ अपनी बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी से संबंधित मुद्दे लगभग 75 प्रतिशत तक सुलझ गए हैं, लेकिन बड़ा मुद्दा सीमा पर बढ़ते सैन्यीकरण का है।
इसके अलावा जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास महासचिव रेबेका ग्रिनस्पैन, संयुक्त राष्ट्र प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के कार्यकारी निदेशक निखिल सेठ, जिनेवा सुरक्षा नीति केंद्र के निदेशक थॉमस ग्रेमिंगर से भी मुलाकात की। उन्होंने यहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत की। इससे पहले जयशंकर ने गुरुवार को यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके स्विट्जरलैंड की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की थी।
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी यात्रा के अंतिम चरण में विदेश मंत्री अपने स्विस समकक्ष से भी मिलेंगे, ताकि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा की जा सके और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के अवसरों का पता लगाया जा सके।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)