» उत्तर प्रदेश » अंबेडकर नगर
भाजपा के विकास के एजेंडा और विपक्ष के विनाशकारी प्रोपेगेंडा के बीच होगा उपचुनाव: सीएम योगी
Go Back | Yugvarta , Aug 07, 2024 07:38 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Ambedkarnagar :  अंबेडकर नगर, 7 अगस्त : एक दिवसीय दौरे पर अंबेडकर नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने उन्हें जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव भाजपा के विकास के एजेंडा और विपक्ष के विनाशकारी प्रोपेगेंडा के बीच होगा। सीएम योगी ने कहा कि समाज को जातियों में बांटने और लड़ाने में जुटा विपक्ष लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा उपचुनाव में भी जानता के बीच सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से झूठी अफवाह फैला सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी

-अंबेडकर नगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

-समाज को जातियों में बांटने और लड़ाने में जुटा है विपक्ष

-लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा उपचुनाव में झूठी अफवाह फैला सकता है विपक्ष

-पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रत्येक मंच से विपक्ष के झूठ का करें पर्दाफाश

-जनता के बीच जाकर उनसे संवाद बनाएं पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि

-चुनाव जीतने के लिए बूथ प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण

पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रत्येक मंच से विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करें। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जानता के बीच जाएं और उनसे संवाद बनाएं।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में सीएम योगी का फोकस कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। सीएम योगी ने कहा कि अगर हमने बूथ जीत लिया तो समझिए चुनाव भी जीत लिया। उन्होंने सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने की बात कहते हुए कहा कि हर बूथ का सत्यापन कर बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को सक्रिय किया जाए।

पन्ना प्रमुख चुनावी रणनीति को कामयाब बनाते हैं-
सीएम योगी ने कहा कि पन्ना प्रमुख चुनावी रणनीति को कामयाब बनाते हैं इसलिए इनकी तैनाती जल्द से जल्द की जाए। यही मतदाताओं को बूथ तक ले आते हैं। सीएम योगी ने पन्ना प्रमुखों के प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद बनाएं। साथ ही कार्यकताओं को लाभार्थियों से लगातार संपर्क स्थापित करते रहने के लिए प्रेरित करें।

संविधान की रक्षा भाजपा सरकारों के समय ही की गई-
सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए विकास योजनाएं चला रही हैं। इसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है। हमारे कार्यकर्ता हर हाल में आमजन से जुड़कर विकास के मुद्दे लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा भाजपा सरकारों के समय ही की गई। कांग्रेस के समय में अनेक चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया गया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षियों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोंले।

विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें कार्यकर्ता-
सीएम योगी ने कहा कि कार्यकर्ता विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति का जवाब दें। इसके लिए पदाधिकारियों को सक्रिय रहना होगा। लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता से छलावा किया है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा भाजपा सरकारों के समय ही की गई। कांग्रेस के समय में अनेक चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया गया। सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विपक्षियों के दोहरे रवैये की पोल जनता के सामने खोंले।

जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को सुनकर अफसरों को दिया निर्देश-
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को सुना तथा इसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय, विधान परिषद सदस्य पद्मसेन चौधरी, हरिओम पाण्डेय, डॉ, धर्मेंद्र सिंह, अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
  Yugvarta
Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
Prasar Bharati Chairman Navneet Sehgal Discusses IFFI
रेखा आर्या ने खेल महाकुंभ का किया
दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम,
उत्तर प्रदेश में स्थापित होगा भारत का
#Mahakumbh2025 : Ultra-modern cruises to be a
प्रदेश के पर्यटन स्थल को दीजिए वोट,
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3324 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(927 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(908 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(794 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(767 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(721 Views )