» उत्तर प्रदेश » आजमगढ़
अफसर स्वयं करें परियोजनाओं की हर 15 दिन में समीक्षा : योगी आदित्यनाथ
Go Back | Yugvarta , Jul 22, 2024 08:20 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Azamgarh :  आजमगढ़, 22 जुलाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, बलिया और मऊ के कानून-व्यवस्था की भी अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व, कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था और गोशालाओं से संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की। सीएम योगी कुल पौने चार घंटे तक जिले में रहे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मुख्यमंत्री ने हरिहर में निर्माणाधीन

-सीएम योगी ने की आजमगढ़ मंडल की समीक्षा, अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

-मुख्यमंत्री ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा

-आजमगढ़, बलिया और मऊ के अधिकारियों को सीएम ने दिये कई दिशा-निर्देश

-मुख्यमंत्री ने घाघरा नदी के जलस्तर को लेकर की समीक्षा

-बाढ़ को लेकर अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के दिये निर्देश

-हर परियोजना के लिए नियुक्त करें एक-एक नोडल अधिकारी : सीएम योगी

-गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं परियोजनाएं : मुख्यमंत्री

1माफिया के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई : योगी

-सीएम योगी ने निर्माणाधीन हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय का किया निरीक्षण

संगीत महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया।

वर्चुअली जुड़े मऊ और बलिया के अफसर-
लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का जिले में पहली बार आगमन हुआ। वे सोमवार को गोरखपुर से हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन्स स्थित हेलीपैड पहुंचे। यहां से कार द्वारा सीएम योगी कलक्ट्रेट भवन पहुंचे। यहां उन्होंने मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। दोपहर में उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था को लेकर मंडलीय समीक्षा भी बैठक की। इस बैठक में आजमगढ़ जनपद के अधिकारी और मंडल के जनप्रतिनधि शामिल रहे। जबकि अन्य जनपदों के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

परियोजनाओं के नोडल अफसर हर हफ्ते दें प्रोग्रेस रिपोर्ट-
सीएम ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए। हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो हर सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट दे। वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन पर परियोजनाओं की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को उनकी निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। कोई परियोजना लेट नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाम की समस्या न होने पाए। सड़क पर गाड़ियां खड़ी न हों। पटरी व्यवसायियों को भी व्यवस्थित किया जाए।

बाढ़ को लेकर हर वक्त अलर्ट रहें अफसर-
मुख्यमंत्री ने सगड़ी तहसील के देवरा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की, कहा की अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रकार के माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए।

2 घंटे से अधिक देर तक चली सीएम की बैठक-
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक 2 घंटे से अधिक देर तक चली। बैठक में आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, डीआईजी वैभव कृष्ण, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी हेमराज मीणा सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, दारा सिंह चौहान, दानिश अंसारी, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, रामसूरत राजभर, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बैठक में मौजूद रहे। वहीं मऊ और बलिया जिले के अधिकारी वर्चुअली जुड़े। सीएम सभी से एक-एक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते रहे। इस दौरान पूरा कलक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
A Music Video Surfaces Amid Probe Into
महाकुंभ की तरह कांवड़ यात्रा की एंटी
श्रावस्ती में जीवनदायनी बनेगी विलुप्त बूढ़ी राप्ती
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार
Gorakhpur : सावन के पहले दिन सीएम
उत्तराखंड: ग्रीन परिवहन को साकार करने
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1004 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(494 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(477 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(421 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(412 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(404 Views )