साड़ी में दिखना है स्टाइलिश तो ये 5 हेयरस्टाइल हैं बेस्ट
Go Back |
Yugvarta
, May 18, 2024 09:23 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
Hairstyles For Saree: साड़ी एक ऐसी पोशाक है जिसे हर मौके पर पहना जा सकता है. इसे डेली, खास मौकों पर और कभी-कभार भी पहना जा सकता है. साड़ी के साथ आकर्षक दिखने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं. बेहतरीन मेकअप, अच्छे आभूषण, सैंडल और भी बहुत कुछ. लेकिन कई बार हम अपने बालों को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. साड़ी के साथ आप ये 5 हेयरस्टाइल अगर बनाती हैं तो ये आपको लुक को बेहतरीन बना देगा. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे हेयरस्टाइल बताएंगे जिन्हें आप साड़ी के साथ आसानी से बना सकती हैं. यह आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक देगा.
अगर आप साड़ी के साथ अपने बालों को खुला रखकर बोर हो गई हैं. तो यह हाई पोनी सबसे अच्छा है. यह आसान हेयरस्टाइल आपको भारतीय साड़ी पर वेस्टर्न लुक देगी और बेहद खूबसूरत भी लगेगी. तो गर्मी और चिपचिपे मौसम के लिए यह सबसे अच्छा हेयरस्टाइल है.
साइड पार्टीशन
बालों में साइड पार्टिशन बनाएं और हल्के से ट्विस्ट करते हुए पीछे की ओर ले जाएं और हाफ पिन अप करें. यह हेयरस्टाइल साड़ी के साथ भी अच्छा लगता है. इस हेयरस्टाइल के साथ अगर आप सामने से स्टड्स हटा देंगी तो यह और भी खूबसूरत लगेगा.
मैसी बन
खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए साड़ी के साथ मेसी बन बनाया जाता है. जो देखने में बेहद खूबसूरत और क्लासी लगता है. स्टड के साथ यह हेयरस्टाइल भी अधिक आकर्षक लगती है.