LSG vs PBKS / लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें प्लेइंग 11
Go Back |
Yugvarta
, Mar 30, 2024 07:44 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ में 7:30 बजे से खेला जाएगा। अटल बिहाही वाजपेयी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम की ओर से निकोलस पूरन कप्तानी करने उतरे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे। लखनऊ को पहली जीत का इंतजार है, वहीं पंजाब ने 2 में से एक मैच जीता है और एक में टीम को हार मिली है। पिछले साल IPL में जब दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ीं थीं तो लखनऊ ने 20 ओवर में 257 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, लखनऊ में दोनों के बीच हुए एकमात्र मैच को पंजाब ने जीता है।
लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। निकोलस पूरन विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह टीम की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।