» सौंदर्य टिप्स
Long Hair: कमर तक लंबे चाहिए बाल तो करी पत्ते में मिलाकर लगाएं ये चीजें
Go Back | Yugvarta , Jan 07, 2024 09:16 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi : 
करी पत्ते का इस्तेमाल खाने में सबसे ज्यादा किया जाता है। ये एक ऐसा घरेलू नुस्खा है कि जिसे आप बालों के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल लंबे नजर आते हैं साथ ही हेल्दी नजर भी दिखाई देते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इसलिए आपको इसे बालों में जरूर लगाना चाहिए।

करी पत्ता और आंवला (Benefits Of Curry Leaves)
करी पत्ते और आंवला बालों के लिए काफी अच्छा होता है। कई सारे लोग इसका सेवन करते हैं। लेकिन आप चाहे तो इसका मास्क बनाकर बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको करी पत्ते का पाउडर बनाना है। इसके बाद इसको आंवले के पाउडर के साथ मिक्स करके मास्क बनाना है। एक कटोरी में 2 चम्मच करी पत्ते का पाउडर डालें फिर इसमें 1 चम्मच आंवला पाउडर को मिक्स करें। अब इसमें पानी से मिक्स करके मास्क तैयार करें। इसके बाद बालों में लगाएं और 10 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें फिर पानी से बालों को वॉश कर लें। इसके बाद बालों को सूखने दें। इससे आपके बाल सॉफ्ट नजर आएंगे। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 बार कर सकती हैं। इसलिए ट्राई करें।

करी पत्ता और मेथी का करें इस्तेमाल

अगर आपको बालों को लंबा और हेल्दी रखना है तो इसके लिए जरूरी है कि करी पत्ते के साथ मेथी दाने का (नारियल तेल लगाने का तरीका) इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट बालों को बढ़ाता है साथ ही हेल्दी रखता है। इसका मास्क बनाने के लिए आपको 10-12 करी पत्ते लेने हैं और उन्हें अच्छे से पीसकर पाउडर बनाना है। फिर 1 चम्मच मेथी दाना पीसकर उसमें मिक्स करना है। अब इसमें पानी डालना है और थीक पेस्ट तैयार करना बै। इसके बाद बालों में लगाना है और 30 मिनट लगे देना है। बालों को सूखने दें फिर पानी से बालों को साफ कर लें। शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं। इसको लगाने से आपके बाल घने और लंबे हो जाएंगे।


इन बातों का रखें ध्यान
करी पत्ते के मास्क को लगाने से पहले अपने इस मास्क को अपने हाथों में लेकर देखें अगर आपको (बालों में लगाएं एलोवेरा जेल) किसी तरह की कोई एलर्जी होगी तो पता चल जाएगी।
करी पत्ते के मास्क को लगाने के बाद बालों को ढक कर रखें और मास्क सूखने दें।
करी पत्ते के मास्क को लगाने के बाद बालों को गर्म पानी से बिल्कुल भी साफ न करें।
इन सावधानियों का ध्यान रखकर आप करी पत्ते के मास्क का इस्तेमाल कर अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकते हैं।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT




Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
सचिव पेयजल का गैरसैंण में निरीक्षण: सभी
बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर
गंगा सहित सभी नदियों को स्वच्छ रखने
सीएम योगी का तंजः ड्राइविंग सीट पर
With 5 new milestones in 15 days,
प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय में चलेंगे
 
 
Most Visited
टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही
(3315 Views )
UP Board Result 2024: 10वीं और 12वीं
(910 Views )
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (मॉडल हाउस) में
(891 Views )
राम नवमी में श्री रामलला का जन्मोत्सव
(782 Views )
भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख
(755 Views )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभल में किया
(709 Views )