G20 के इस फैसले से रॉकेट की तरह भाग सकता है ये शेयर, 1 साल में मोटा रिटर्न
Go Back |
Yugvarta
, Sep 10, 2023 09:37 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
G20 की बैठक से पहले शेयर मार्केट के सरकारी शेयर में बंपर तेजी देखी गई है. भारत में G20 की ग्लोबल बैठक से इंडियन इकोनॉमी और शेयर मार्केट में तेजी आने की संभावना है. इसी बीच G20 की बैठक में रेलवे का करार अमेरिका, सऊदी अरब और UAE के बीच हुआ है. भारत इन देशों के साथ मिलकर रेलवे का नया नेटवर्क तैयार करने पर काम करेगा. गल्फ से अरब देशों के बीच रेल नेटवर्क तैयार किया जाएगा. हालांकि, इस खबर के बाद से सरकारी शेयर रॉकेट की स्पीड से तेज भागने की उम्मीद है. पिछले एक साल में इस शेयर ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के रेट की बात करें तो शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद ये 133.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इस स्टॉक ने इस दौरान ट्रेडिंग सेशन में 8.84 फीसदी की उछाल दर्ज की और 10.85 प्वाइंट्स के इजाफे के बाद 133.65 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं, इस कंपनी की होल्डिंग्स पर नजर डालें तो इसमें 73.18 प्रमोटर्स हिस्सेदारी है, जो सरकार के पास है. बीते एक साल से कंपनी में सरकारी की हिस्सेदारी बराबर बनी हुई है. इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों यानि FII की हिस्सेदारी 5.1 फीसदी की है. जबकि भारतीय संस्थागत निवेशक यानि DII की हिस्सेदारी 1.06 फीसदी है. इस कंपनी में पब्लिक होल्डिंग्स 20.59 फीसदी की है.