UGC NET परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इनफार्मेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Go Back |
Yugvarta
, Feb 13, 2023 09:26 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : UGC NET Exam 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2022 परीक्षा (Sarkari Result 2023) के लिए एग्जाम सिटी इनफार्मेशन स्लिप जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. पहले फेज की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक किया जाएगा.
जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए UGC NET दिसंबर 2022 फेज 1 के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एग्जाम सिटी इनफार्मेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी इसे डाउनलोड
UGC NET Exam 2023: अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सेशन की परीक्षा के जरिए एग्जाम सिटी इनफार्मेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू होगी.
कर सकते हैं.
How to Download UGC NET Exam City Intimation Slip
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Public Notice: Advance city intimation for UGC NET December 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 11 फरवरी को कुल 57 विषयों के लिए परीक्षा डेट घोषित की थी. परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23 और 24 फरवरी 2023 को किया जाएग. अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर कियाी जाएगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 17 जनवरी 2023 तक चली थी.