UPSC CSE 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, 1255 पदों पर होगी भर्ती
Go Back |
Yugvarta
, Feb 02, 2023 09:33 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
UPSC CSE 2023 Notification: अगर आप सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है. क्योंकि, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 (CSE 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसी के साथ यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2023 है.
इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के जरिए कुल 1255 उम्मीदवारों का चयन करेगा. जो पिछले 9 सालों में सबसे अधिक पद हैं. जिसमें भारतीय वन सेवा के 150 पद भी शामिल है. इस परीक्षा के माध्यम से आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) समेत केंद्र सरकार के कई विभागों के लिए अधिकारी स्तर पर उम्मीदवारों का चयन करता है.
संस्था का नाम- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
परीक्षा का नाम- सिविल सेवा परीक्षा 2023 (CSE 2023)
शैक्षणिक योग्यता- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट देने का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं सभी वर्ग की महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1255 है. जिसमें 150 पद भारतीय वन सेवा के शामिल है. 1105 पद सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 01 फरवरी 2023
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 21 फरवरी २०२३
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.