ITI Admission 2022: आईटीआई में प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी, 17 सितंबर है प्रवेश की अंतिम तिथि
Go Back |
Yugvarta
, Sep 12, 2022 11:26 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
Lucknow: राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में सत्र 2022 के तीसरे चरण व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) का दूसरी चरण के आवंटन के बाद मेरिट जारी कर दिया गया है. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अनुसार तीसरे चरण के लिये कुल 284118 आवेदन आये थे. इनमें से 221518 आवेदन राजकीय आईटीआई, 1074 निजी आईटीआई, 62600 आवेदन राजकीय व निजी दोनों के लिये मिले थे.
राजकीय आईटीआई में 45130 सीटों में से 21704 सीटों का आवंटन हुआ है. कुल 23426 सीटें अभी बची हैं. निजी आईटी की 370278 सीटों में 1752 का आवंटन हुआ है. इनमें अभी 368526 सीटों का आवंटन बाकी है. तृतीय चरण में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 सितंबर है.