UP VidhanMandal Budget Session : विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन भी कार्यवाही में शामिल नहीं हुए आजम खां, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा
Go Back |
Yugvarta
, May 24, 2022 03:42 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा के साथ ही विधान परिषद की कार्यवाही जारी है। इस दौरान विधान भवन के मंडप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही नेता विरोधी दल अखिलेश यादव भी सदन को संबोधित करेंगे।
विधानसभा के साथ ही विधान परिषद में भी मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश रखे जाएंगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां आज भी सदन में नहीं आए, उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम खां विधान सभा की
UP VidhanMandal Budget Session विधान भवन के मंडप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही नेता विरोधी दल अखिलेश यादव भी सदन को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां आज भी सदन में नहीं आए।
कार्यवाही में भाग ले रहे हैं। आजम खां के साथ ही सोमवार को अब्दुल्ला आजम खां ने भी विधान सभा सदस्य पद की शपथ ली थी। इसके बाद आजम खां विधान भवन से बाहर चले गए।
नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव ने सदन में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई है। उन्होंने नियम 56 के तहत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। बुधवार से सदन में प्रश्नकाल शुरू होगा।