अखिलेश यादव का नया चुनावी वादा, बोले- सरकार बनी तो सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले साइकिल सवार के परिजनों कों देंगे 5 लाख
Go Back |
AGENCY
, Dec 28, 2021 09:21 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को एक और चुनाव वादा किया है। सपा चीफ ने कहा कि अगर उनकी पार्टी यूपी में सरकार बनाती है तो सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हर साइकिल सवार के परिजनों को 5 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिया जाएगा। यही नहीं, अगर किसी की सांड के हमले से जान जाती है तो उसे भी यह मुआवजा राशि दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने यह ऐलान उन्नाव में अपने विजय रथ की छत पर खड़े होकर जनता को संबोधित करने के दौरान किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार ने प्रदेश में साइकिल ट्रैक बनाए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने उन्हें तबाह कर दिया। साइकिल वालों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्नाव में भी ट्रैक बनाए थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें बर्बाद कर दिया।
सपा मुखिया ने कहा कि साइकिल वालों की सड़क हादसों में मौत हो रही है। हमारी पार्टी सरकार में आई तो हम ऐसे हर साइकिल वाले के परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देंगे जिसकी मौत सड़क हादसे में हुई हो। नई सरकार सांड़ से हमले में मारे जाने वाले लोगों के परिवारीजनों को भी पांच लाख का मुआवजा देगी।हाल ही में यहां एक बुजुर्ग महिला ने सांड़ के हमले में अपनी जान गंवाई है।
इस दौरान भाजपा सरकार और उसके नेताओं को झूठा बताते हुए अखिलेश ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को यह कहते सुना कि लाखों लोगों को नौकरियां दी गईं और करोड़ों लोगों को रोजगार दिया गया।