Action of CM Yogi Adityanath:अलीगढ़ शराब मामले में तीन निलंबित, CM योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद कार्रवाई
Go Back |
Yugvarta
, May 28, 2021 06:35 PM 0 Comments
0 times
0
times
Aligarh : अलीगढ़ में देशी शराब के ठेके से शराब सेवन करने वाले 13 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था। प्रदेश के गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब कर मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ में देशी शराब के सेवन से 13 लोगों की मौत में बेहद सख्त लहजे में एक्शन का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस सख्त निर्देश पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव तथा प्रधान आबकारी
अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है।
इस मामले में अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने पहले भी अलीगढ़ में देशी शराब के ठेकेदार के खिलाफ भी मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद तीन शराब के ठेकेदारों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। अलीगढ़ में शराब की पांच दुकानें सील की गई हें। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच होने तक के लिए जिले में देशी शराब की सभी दुकने बंद करा दी गई हैं।