Go Back |
Yugvarta
, Aug 20, 2015 08:47 PM 0 Comments
0 times
0
times
Hardoi :
उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रदेश के हरदोई जिले में बलात्कार के बाद 2 लड़कियों की हत्या कर दिए जाने की घटना से पूरे जिले में दहशत का माहौल हो गया है.
खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सुरसा क्षेत्र के फतियापुर गांव के मजरा लुकताना की रहने वाली 13 साल की किशोरी बुधवार को पिता के लिए पास के सेमरा चौराहे से दवा और कुछ सामान लेने निकली थी. बालिका दवा नहीं लाने की बात कहकर दुबारा चली गई. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. शाम को गांव से दूर के एक खेत में उसका शव पड़ा मिला.
परिजनों ने बताया कि कशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर दरिंदे ने उसकी आंखो को चाकुओ से गोद दिया. हत्यारों ने उसके नाजुक अंग को भी चाकू से गोद दिया.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिलग्राम कोतवाली के नूरपुर हथौड़ा गांव के एक 4 साल की मासूम बच्ची को मंगलवार रात सोते समय घर से अज्ञात व्यक्ति उठाकर खेत में ले गया और बलात्कार के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. बच्ची के लापता होने की जानकारी उसकी माँ को तब हुई जब वह सुबह सोकर उठी और बच्ची को ना पाकर उसकी तलाश शुरू की. बच्ची का शव गांव से कुछ दूर मक्का के खेत में मिला. दोनों लड़कियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गये हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.