बाढ़ राहत, ड्रोन पर सख्ती और त्योहारों की तैयारी को लेकर CM योगी सख्त, अफसरों को दिए कड़े निर्देश
Go Back |
Yugvarta
, Aug 03, 2025 11:52 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
लखनऊ, 3 अगस्त (Yugvarta Digital Desk) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व-त्योहार, कानून व्यवस्था, ड्रोन परिचालन, हर घर तिरंगा अभियान तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस उच्चस्तरीय बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी और संबंधित वरिष्ठ अधिकारी व प्रभारी मंत्री वर्चुअली जुड़े।
बाढ़ राहत में तेजी के निर्देश, महिला सुरक्षा सर्वोपरि-
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
• सभी जिलों में कंट्रोल रूम 24x7 सक्रिय रहें।
• जर्जर भवनों में कोई भी व्यक्ति न रहे, उन्हें तुरंत सुरक्षित शरणालयों में शिफ्ट किया जाए।
• राहत और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व मात्रा का रैंडम निरीक्षण किया जाए।
• शरणालयों में महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था अनिवार्य हो।
• प्रभावित मकानों का तत्काल सर्वे कर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास व जमीन का पट्टा दिया जाए।
• कटान प्रभावित इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
छोटी-मंझोली नाव पर रोक, स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था-
रेस्क्यू ऑपरेशन में छोटी और मंझोली नावों का उपयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकों की टीम लगाकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं।
ड्रोन दहशत पर सख्त रुख, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई-
प्रदेश के पश्चिमी जिलों में ड्रोन से जुड़ी अफवाहों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा:
• ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
• अब तक 17 मुकदमे दर्ज और 29 गिरफ्तारियां हुई हैं।
• आवश्यकता अनुसार जिले में स्थायी रेड जोन घोषित किए जा सकते हैं।
• ड्रोन संचालन की अनुमति के बिना उड़ान पर कड़ी कार्रवाई हो—यहां तक कि संपत्ति ज़ब्त हो।
• यदि अफवाह के कारण कोई घटना होती है, तो थाना प्रभारी से लेकर जिला अधिकारी तक जिम्मेदार होंगे।
त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता-
• श्रावण के अंतिम सोमवार पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बिजली व्यवस्था और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए।
• रक्षा बंधन पर 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज और नगरीय बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी।
• कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों।
• शोभायात्रा के आयोजक स्थानीय प्रशासन से अनुमति लें और लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित रखें।
हर घर तिरंगा अभियान: इस बार 4.60 करोड़ तिरंगे लहराएंगे-
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हर घर तिरंगा” राष्ट्रीय अभियान है।
• 2 से 8 अगस्त तक तिरंगा निर्माण का कार्य पूरा हो।
• 9 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, महोत्सव और मेला हो।
• 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा सभी सरकारी/निजी भवनों में फहराया जाए।
• नागरिक अपनी तिरंगा सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करें।
बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा और किसानों के लिए निर्देश-
• स्कूलों की पेयरिंग मानक के अनुसार की जाए, अनियमितता पर सख्त कार्रवाई हो।
• बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
• किसानों को तय दर पर जरूरत अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने अंत में स्पष्ट किया कि जनहित के इन कार्यों में लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।