काशीपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले धामी – जनसहभागिता से सशक्त होगा उत्तराखंड
Go Back |
Yugvarta
, Sep 08, 2025 09:24 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को काशीपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा जनसंवाद के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित किया।
सम्मेलन में जिले के डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षाविद, अधिवक्ता, उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबुद्धजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत@2047” के संकल्प को साकार करने वाले अग्रदूत हैं और उत्तराखंड का सामूहिक संकल्प राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
⸻
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति पर चलते हुए हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहा है। आज भारत न केवल निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में भी बड़ा बदलाव ला रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है और डिजिटल इंडिया ने आम नागरिक तक तकनीक पहुँचाई है। आज छोटे दुकानदार तक यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है।
⸻
तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रहा है। हाल ही में आए आँकड़ों से स्पष्ट है कि भारत दुनिया का सबसे तेज़ ग्रोथ इंजन है। इस तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है, जो अनुमान से कहीं अधिक है।
⸻
जीएसटी दरों में कमी पर आभार
धामी ने हाल ही में जीएसटी दरों में कमी करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम उद्योग जगत, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए राहत भरा है।
⸻
उत्तराखंड में निवेश और विकास की नई संभावनाएँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास और समृद्धि के नए आयाम गढ़ रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए, जिनमें से लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 30 से अधिक नई नीतियाँ लागू की गई हैं और निवेशकों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए यू-हब, वेंचर फंड और निवेश मित्र जैसी पहल शुरू की गई हैं।
⸻
स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक जनपद, दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘नई फिल्म नीति’ और ‘वेड इन उत्तराखंड’ जैसी योजनाएँ स्थानीय आजीविका और पर्यटन को नई पहचान दिला रही हैं। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के मामले में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है।
⸻
ऐतिहासिक निर्णय और कड़े कदम
धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनमें समान नागरिक संहिता लागू करना और सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बीते साढ़े तीन सालों में 24 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियाँ मिली हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि लैंड जिहाद और अवैध संरचनाओं पर कड़ी कार्रवाई की गई है तथा राज्य में मदरसा बोर्ड समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
⸻
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और स्वदेशी का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब तक 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री के “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र को अपनाएँ। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से न केवल कारीगरों और किसानों को सशक्त बनाया जा सकेगा बल्कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूती मिलेगी।
⸻
सम्मेलन में रही प्रबुद्धजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोड़ा, काशीपुर के महापौर दीपक बाली समेत कई जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।