War-2 Movie / वॉर-2 का नया लुक रिलीज, कियारा का दिखा खतरनाक अवतार
Go Back |
Yugvarta
, Jun 26, 2025 08:21 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai :
War-2 Movie: यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म 'वॉर-2' को लेकर दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है। 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म ने अब अपने नए पोस्टर्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इन दमदार पोस्टर्स में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के खतरनाक लुक्स ने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, हाई-ऑक्टेन ड्रामा और सुपरस्टार्स की टक्कर देखना निश्चित रूप से सिनेमाघरों को हिट बना देगा।
जूनियर एनटीआर का ऐक्शन तड़का
इस बार 'वॉर-2' में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी को आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ राघवन और अब्बास टायरवाला ने लिखा है। जूनियर एनटीआर का किरदार इस फिल्म में एक अनदेखी आक्रामकता और ऊर्जा लेकर आएगा, जो ऋतिक रोशन के किरदार को टक्कर देता दिखेगा।
कियारा आडवाणी की नई भूमिका
फिल्म में कियारा आडवाणी को एक्शन अवतार में देखना उनके फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा। अब तक कियारा को रोमांटिक और ड्रामा रोल्स में देखा गया है, लेकिन 'वॉर-2' में वह हथियारों और स्टंट्स के साथ पूरी तरह से एक्शन में नजर आएंगी।
पिछली फिल्म ने मचाया था धमाल
'वॉर-2' दरअसल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने लगभग ₹300 करोड़ की कमाई करते हुए ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया था। इस बार टाइगर की जगह जूनियर एनटीआर को लिया गया है, जो इस सीक्वल को एक पैन-इंडिया अपील देगा।
क्या वॉर-2 तोड़ेगी रिकॉर्ड्स?
फिल्म का टीज़र पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फाइट सीन्स और पावर-पैक्ड डायलॉग्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया पाई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'वॉर-2' अपने पहले भाग की सफलता को पार कर पाएगी और 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।
रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के एक दिन पहले रिलीज हो रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग पाने की तैयारी में है।