उत्तर प्रदेश का टेक होम राशन कार्यक्रम बना वैश्विक मॉडल, रोम में मिला WFP का साथ
Go Back |
Yugvarta
, Jun 30, 2025 09:22 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow / Rome :
लखनऊ/रोम, 27 जून 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की टेक होम राशन (THR) योजना अब वैश्विक मंच पर एक प्रेरणादायक मॉडल के रूप में उभर चुकी है। इटली की राजधानी रोम में आयोजित विश्व खाद्य कार्यक्रम (World Food Programme - WFP) की उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जब इस योजना का प्रस्तुतीकरण किया, तो अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने इसकी सराहना करते हुए इसे “अनुकरणीय और व्यवहारिक नवाचार” बताया।
बैठक में भाग लेने पहुंचे मुख्य सचिव ने न केवल उत्तर प्रदेश की योजनाओं को वैश्विक समुदाय के सामने प्रभावी रूप से रखा, बल्कि WFP की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैकेन के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय चर्चा भी की। इस बातचीत में उत्तर प्रदेश में Centre of Excellence स्थापित करने पर सहमति बनी, जो पोषण, खाद्य प्रसंस्करण, वितरण प्रणाली और सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देगा। सिंडी मैकेन ने न सिर्फ इन पहलों की प्रशंसा की, बल्कि उत्तर प्रदेश आने के औपचारिक आमंत्रण को भी स्वीकार किया।
THR योजना के अंतर्गत राज्य में प्रतिमाह लगभग 70 लाख लाभार्थियों को पोषणयुक्त सामग्री वितरित की जा रही है। यह केवल वितरण प्रणाली नहीं, बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आय का स्रोत देने का माध्यम भी है। कार्यक्रम में WFP का तकनीकी सहयोग भी शामिल है, जिसने योजना को जमीनी स्तर तक सशक्त और पारदर्शी बनाया है।
रोम में आयोजित ‘Friends of Nutrition’ सत्र में उत्तर प्रदेश मॉडल को एक केस स्टडी के रूप में प्रस्तुत किया गया। मुख्य सचिव ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया कि वे उत्तर प्रदेश आकर इस नवाचार को प्रत्यक्ष अनुभव करें और इस मॉडल को अपने-अपने देशों में लागू करने पर विचार करें।
इस दौरे के दौरान खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के सहायक महानिदेशक राकेश मुथू से भी मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सतत कृषि, जलवायु अनुकूल खेती, किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और नवाचारों को अपनाने जैसे मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करने की बात हुई।
उत्तर प्रदेश सरकार को इस वैश्विक मान्यता का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतिगत दृढ़ता और विकासोन्मुख सोच को दिया जा रहा है। पिछले वर्षों में राज्य सरकार ने कुपोषण से मुक्ति, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
मुख्य सचिव ने अपने रोम दौरे के दौरान डिफेंस सेक्टर में भी संभावनाएं टटोलने का कार्य किया। उन्होंने इटली की अग्रणी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी Leonardo International के प्रमुख एनरिको सावियो से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश और साझेदारी को लेकर सकारात्मक संवाद किया।
यह दौरा केवल एक औपचारिक सहभागिता नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की नीतियों और नवाचारों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का प्रभावी प्रयास था। आने वाले समय में इसका लाभ प्रदेश को निवेश, तकनीकी सहयोग और वैश्विक मान्यता के रूप में देखने को मिलेगा।