Terror Attacks In J&K: पहलगाम में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर दागी गोलियां, एक की मौत, सात घायल
Go Back |
Yugvarta
, Apr 22, 2025 05:11 PM 0 Comments
0 times
0
times
JAMMU : Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला सामने आया है, जिसमें पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाया गया. यह हमला बैसरन क्षेत्र में हुआ, जहां घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं — जिनमें तीन स्थानीय निवासी, तीन पर्यटक और एक अज्ञात शख्स शामिल है.
आतंकी हमले के बाद भारी फोर्स को बुलाया गया है. एक चश्मदीद ने कैमरे पर बताया, "एक इंसान आया और उसने उसको गोली मार दी. उसने बोला शायद मुस्लिम नहीं है
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम में घुड़सवारी करते पर्यटकों पर आतंकी हमला, एक की मौत, सात घायल. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, हमलावर सेना की वर्दी में थे. TRF पर हमले का शक.
तो उसको गोली मार दी."
पुलिस यूनिफॉर्म में थे TRF आतंकी!
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर दो से तीन की संख्या में थे और पुलिस या सेना की वर्दी में थे, जिससे वे आसानी से इलाके में घुस पाए. हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. CRPF की क्विक रिएक्शन टीम (QAT) भी मौके पर भेज दी गई है.
पर्यटक और स्थानीय लोग घबराए
हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कई पर्यटक भागते हुए अपने होटलों की ओर दौड़े, और स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते हुए बता रही है कि उसके बेटे को गोली लगी है.
घोड़े भी घायल, दो की हालत गंभीर
हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिन पर पर्यटक सवारी कर रहे थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अमरनाथ यात्रा से पहले बढ़ी चिंता
सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे आतंकी संगठन TRF (The Resistance Front) का हाथ हो सकता है. हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने इसे अमरनाथ यात्रा से पहले गंभीर चेतावनी बताया है, क्योंकि पहलगाम इस यात्रा का बेस कैंप है.
महबूबा मुफ्ती ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
सुरक्षाकर्मियों का सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है. फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है.